इंडिया न्यूज़ कल से ही शिष्या के रेप के आरोपी दाती महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिखा रहा है । कल हमारे कैमरे पर दाती ने सफाई दी थी कि वो ना तो भागा है, ना ही भागेगा...पुलिस जब चाहेगी, जैसे चाहेगी वो जांच में सहयोग करेगा । इंडिया न्यूज़ ने आज फिर दाती से सवाल जवाब किए.जिसमें उसने अपने खिलाफ होने वाली साजिश का खुलासा किया..साथ ही ये भी बताया कि वो पुलिस के सामने कब पेश होगा ? देखिए ये EXCLUSIVE इंटरव्यू ।